बिहार में करोड़ों का पुल फिर धड़ाम हो गया, एक महीने में दूसरी बड़ी घटना, जिम्मेदार कौन ?

GridArt 20230624 161330882

अररिया: बिहार में पुलों के ध्वस्त होने और धंसने का सिलसिला जारी है. अब राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई पर ठाकुगगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर बन रहा पुल का पाया अचानक धंस गया है. इसके बाद किशनगंज-सिलीगुड़ी-अररिया जाने वाले रास्ते में आवागमन ठप हो गया है. गौरी चौक पर बन रहे इस पुल के पहली बरसात में ही धंसने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है।

बता दें कि 1500 करोड़ की लागत से एनएच का चौड़ीकारण हो रहा है और यह पुल इसके तहत ही बन रहा है. इसका निर्माण जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी द्वारा करवाया जा रहा है. अररिया-किशनगंज-सिलीगुड़ी को जोड़ने वाले इस पुल के धंसने से लोगों ने चिंता जाहिर की है।

वहीं घटना के बाद इस मामले में निर्माण एजेंसी की तरफ से बोलने को कोई तैयार नहीं है.बता दें कि किशनगंज के गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.