भागलपुर। ट्रेन और स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने को लेकर सभी तंत्र को सक्रिय किया गया है।
एडीजी (रेलवे) ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। उन्होंने गोरखपुर और हाजीपुर के आरपीएफ के आईजी से समन्वय बनाने को कहा है। जिलों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी जरूरत हो, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो वहां लोकल पुलिस मदद करे। रात में आयोजित होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या और स्टेशन परिसर में भीड़ से संबंधित जानकारी साझा करने को कहा गया है। रेल डीआईजी, एसपी व सभी डीएसपी को लोक स्तर पर अधिकारियों से संपर्क बनाए रखने को कहा गया है।