मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के धोबियाघाट इलाके का है, जहां पुलिस ने एक महिला को अवैध रूप से विदेशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। छापेमारी के दौरान 52 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस शराब तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, देर रात मारा छापा
नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि धोबियाघाट इलाके में एक महिला के घर में अवैध शराब बेची जा रही है। बताया गया कि वहां पूरे दिन भीड़ लगी रहती है और शाम होते ही संदिग्ध लोग आने-जाने लगते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में छापेमारी की, जहां महिला अनिता देवी (पति – किशन कुमार) को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पलंग के नीचे छिपाई थी शराब
पुलिस के पहुंचते ही अनिता देवी भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पलंग के नीचे और कपड़ों के बैग में छिपाकर रखी गई 52 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने से साफ है कि महिला लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त थी।
FIR दर्ज, महिला को जेल भेजा गया
नगर थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अनिता देवी किस शराब माफिया के लिए काम कर रही थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.