दीपावली आने में एक सप्ताह का समय है, लेकिन दिल्ली, पंजाब और जम्मू से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ से तंग आकर आरक्षित कोच के यात्री डीआरएम के एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके शिकायत कर रहे हैं।
ट्रेनों में अभी से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। इससे आरक्षित कोचों में जनरल टिकट लेकर यात्रियों के आने से सीट आरक्षित कराकर चलने वालों को भी परेशानी हो रही है।
डाउन लाइन की मोरध्वज सुपरफास्ट ट्रेन में बर्थ आरक्षित सफर कर रहे रेल यात्री कपिल सिंह ने शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनको एलाट की गई सीट को खोजने में उनको काफी परेशानी हुई, क्योंकि उनके कोच भीड़ ज्यादा थी। वहीं, प्रशांत अग्रवाल ने ट्रेन को रोके जाने, हिमांशु ने ट्रेन का टायलेट गंदा होने की शिकायत की।