Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर के चंडिका स्थान में सातवी पूजा को जल चढ़ाने को लेकर लगी भक्तों की भीड़

ByKumar Aditya

अक्टूबर 21, 2023 #Chandisthan munger, #Durga Puja
Screenshot 20231021 130740 WhatsApp

मुंगेर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां मां सती का बाय नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है ।जहां आज नवरात्रि के सातवें दिन देवी पार्वती की कालरात्रि स्वरूप की मंगल आरती की जा रही है ।

कहते हैं कि इस रूप में मां ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध किया था. मां कालरात्रि को महायोगेश्वरी, महायोगिनी और शुभंकरी भी कहा जाता है । चंडिका स्थान में आज सातवी पूजा को जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह से दो बजे से ही गंगा स्नान कर हाथों में गंगा जल लिय मां को जल अर्पण करने पहुंचते है । आरती के बाद मंदिर का गेट खुलते ही भक्तों को भारी संख्या मंदिर में प्रवेश कर लाइन लग मां को जल अर्पित कर रहे है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *