अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ हुई बेकाबू, जमकर पथराव, पुलिसकर्मी घायल

GridArt 20240118 113514320

भोजपुरी फिल्मों की गायिका और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हर कोई दीवाना है, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का की लाइन लग जाती है. औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने अक्षरा सिंह पहुंची, जहां उद्घाटन के दौरान उनको देखने और सेल्फी लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. इसी बीच किसी ने भीड़ से पथराव कर दिया, हालांकि इस घटना में अक्षरा को कुछ नहीं हुआ लेकिन एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

फ्लाइट की वजह से लेट पहुंची अक्षरा

मामला औरंगाबाद के दाउदनगर का है, बुधवार को अक्षरा सिंह को दोपहर में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करना था लेकिन वो फ्लाइट की देरी के कारण उद्घाटन स्थल पर देर शाम तक पहुंच सकी. कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में फैंस उनका इंतजार कर रहे थे. अक्षरा सिंह अपने पिता के साथ आई थी। इस दौरान दाउदनगर थाना की पुलिस भी मुस्तैदी से तैनात थी।

निकलने के दौरान बेकाबू हुई भीड़

अक्षरा सीधे शो रूम के अंदर गई और उन्होंने फीता काटकर उसका उद्घाटन किया. साथ ही वहां मौजूद दर्शकों का मनोरंजन भी किया. काफी देर रुकने के बाद जब अक्षरा वापस लौटने लगी, तब घंटों से उनकी एक झलक पाने को बेकरार लोग उनके पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जब रोक तो पब्लिक उग्र हो गई और कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. हालांकि पथराव से अक्षरा का कुछ नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है।

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव

दाउदनगर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एकट्रेस अक्षरा सिंह को शोरूम से बाहर ले जाने के दौरान बेकाबू भीड़ को काबू में करने के दौरान किसी ने पथराव किया था. एक्ट्रेस को सुरक्षित रवाना करा दिया गया था. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगी है।

“अक्षरा सिंह के साथ फोटो लेने के भीड़ जमा हो गई, जब उन्हें रोका गया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में एक पुलिकर्मी घायल हो गया है. जिसका प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया है. फिलहाल माहौल अक्षरा सिंह के जाने के साथ ही शांत हो गया.”-सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष, दाउदनगर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.