Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते CRPF के जवान गिरफ्तार

ByLuv Kush

अक्टूबर 1, 2024
IMG 4781 jpeg

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लग्जरी कार से शराब तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों में से एक सीआरपीएफ का जवान है जबकि दूसरा सहयोगी है जो गाड़ी चलाता था। दोनों सीआरपीएफ का जवान है। कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से कार को जब्त किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी का बोर्ड लगे एक लग्जरी कार से शराब ले जाया जा रहा है। कोइलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने त्वरित करवाई करते हुए एक टीम गठित किया और मौके पर पहुँच कार के इंजतार करने लगे। लग्जरी कार जैसे ही टोल के पास पहुँची पुलिस ने कार को रुकवाकर छानबीन किया। इस दौरान कार के डिक्की में रखे रॉयल स्टेज, ब्लेंडर प्राइड व 8 पीएम की 180 लीटर शराब को बरामद किया।

एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान सेखु कुमार दिल्ली में 122 बटालियन में पोस्टेड है। जो पन्द्रह दिन पहले छुट्टी में घर आया था। पुलिस ने एक लक्जरी कार, दो मोबाइल फोन, सीआरपीएफ के दो कमांडो यूनिफार्म, सीआरपी का परिचय पत्र, एक एटीएम कार्ड और आठ हजार चार सौ रुपया बरामद किया है। दोनो गिरफ्तार शराब तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम और कार पर वरीय अधिकारी के स्टिकर, स्टार लगा कर चलने के मामले में अलग अलग कांड में एफआईआर दर्ज किया गया है।