कच्चे तेल के दाम में गिरावट, पटना से लेकर गुरुग्राम तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल; जानें नए रेट्स

1147262 petrol diesel prices today

इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बन गया है. इसी बीच, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट देखी जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल आज 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 88.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.24 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

चार महानगरों में क्या है फ्यूल रेट्स

चार महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता  में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • आगरा- पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये, डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • प्रयागराज- पेट्रोल 66 पैसे महंगा होकर 97.32 रुपये, डीजल 65 पैसे महंगा होकर 90.51 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गोरखपुर- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.87 रुपये, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 90.04 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 96.99 रुपये, डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • पटना- पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 107.54 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 94.32 रुपये लीटर मिल रहा है.

कैसे चेक करें शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के नए दाम

देश में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. अगर आप चाहें तो दाम को एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके के कुछ मिनटों में ही आपको मैसेज के जरिए जानकारी मिल जाएगी.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.