भागलपुर में पहली जनवरी से बाबूपुर घाट से चलने लगेगा क्रूज
पहली जनवरी से बाबूपुर घाट से क्रूज खुलेगा। यह एक घंटे में गंगा का भ्रमण कराकर वापस लौटेगी। क्रूज चलाने वाली कंपनी के मैनेजर सिकंदर शर्मा ने बताया कि एक जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक क्रूज चलेगा। न्यूनतम 45 मिनट से एक घंटे का सफर होगा। क्रूज से गंगा विहार करने के लिए 299 रुपये का प्रति व्यक्ति टिकट भी लगेगा। यह टिकट डीपीएस स्कूल के पीछे बाबूपुर घाट पर बने काउंटर से मिलेगा। उन्होंने बताया कि क्रूज पर स्नैक्स और चाय की सुविधा भी पर्यटकों को मिलेगी। इसके लिए पर्यटकों को पैसे स्वयं भुगतान करने होंगे। मैनेजर शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को एक क्लब ने न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए पूरा क्रूज बुक कराया है।
इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध है. इसमें करीब 300 लोगों को बैठने की क्षमता है. यह इवोल्यूशन टेक एंड इंफ्रा कंपनी के द्वारा चलाई जाएगी. बता दें कि इस क्रूज में रेस्टोरेंट, लाइटिंग, म्यूजिक सहित कई तरह की सुविधा उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि हम लोग सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तभी जाएंगे, जब कोई पूरे क्रूज को बुक करता है अन्यथा हम लोग 45 मिनट गंगा में रोजाना घुमाएंगे. वैसे तो एक यात्री का टिकट मात्र 300 रुपये का होगा, लेकिन जो कोई भी पूरे क्रूज को बुक करते हैं, तो उनको एक घंटे का 25000 रुपये शुल्क चुकाना होगा.
नजदीक से डॉल्फिन की अठखेलियां देखने को मिलेगी
अब भागलपुर वासी को नजदीक से डॉल्फिन की अठखेलियां देखने को मिलेगी. बता दें कि सुल्तानगंज से कहलगांव तक डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र है, जहां पर आपको डॉल्फिन हर हमेशा अठखेलियां करती नजर आएगी. वहीं, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी बटेश्वर स्थान, कहलगांव, विक्रमशिला विश्वविद्यालय गंगा के माध्यम से जाना आसान होगा. मास्टर शक्ति पाड़ो दास ने बताया कि शादी विवाह और बर्थडे पार्टी इन सभी चीजों के लिए भी यह क्रूज बुक किया जाएगा. अभी बरारी गंगा घाट पर यह क्रूज चलेगा, जो कि 45 मिनट तक गंगा में घुमाएगा.
24 दिसंबर को भी पूरा क्रूज एक क्लब ने बुक कराया था। भागलपुर वासियों का रूझान क्रूज से गंगा विहार की ओर हो रहा है।
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम ने शांति व भाईचारे केसंदेश के साथ क्रिसमस एवं तुलसी दिवस का त्योहार गंगानदी के बीच क्रूज पर मनाया। स्मार्ट सिटी भागलपुर में पहलीबार चलते क्रूज पर डीजे, मनोरंजन, बोनफायर, बैलून शो,फायर क्रेकर शो एवं लजीज व्यंजन के साथ गिफ्ट हैंफर औरसेल्फी प्वाइंट का भी क्लब के सदस्यों ने लुत्फ उठाया। इसदौरान क्लब के सदस्यों ने क्रूज पर गंगा में दो से तीनकिलोमीटर के एरिया में भ्रमण किया। लायंस प्राइम के सुमितजैन, अंशु अग्रवाल, अभिषेक डोकानिया, आयुष छापोलिका,प्रज्ञा कुमार समेत अन्य ने कहा कि भागलपुर में इससे टूरिज्मको बढ़ावा मिलेगा। सभी को गंगा की स्वच्छता का ख्यालरखना चाहिए। पॉलीथिन या गंदगी को किसी सूरत में गंगा मेंप्रवाहित नहीं करना चाहिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.