महाकुंभ में बाउंसर गर्ल का रोते हुए वीडियो वायरल, भयंकर भीड़ में घाट पर थीं अकेली

GridArt 20250131 162138568GridArt 20250131 162138568

महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कुछ वीडियो से लोगों को नई जानकारी मिली तो कुछ वीडियो को लेकर विवाद हुआ। महाकुंभ में भगदड़ के बाद व्यवस्था को लेकर सवाल उठे। अब एक लड़की के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो वह महाकुंभ की व्यवस्था से खुश है तो दूसरे वीडियो में वह रो रही है।

वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का बताया जा रहा है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच तान्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बाउंसर के साथ महाकुंभ के VVIP घाट पर घूमती दिखाई दे रही थीं। तब उन्होंने कहा था कि मौनी अमावास्या के दिन प्रयागराज में बहुत भीड़ है लेकिन VVIP घाट पर दूर-दूर तक कोई नहीं है। यहां का अरेंजमेंट बहुत बढ़िया है और यहां संगम का ही पानी आ रहा है। कुल मिलाकर कहें तो उन्होंने जमकर तारीफ की थी लेकिन इसके बाद अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ।

‘मैं खुद भीड़ में फंस गई’

बताया जा रहा है कि कुछ दिन प्रयागराज में रहने और भगदड़ देखने के बाद तान्या मित्तल का दिल पिघल गया। एक इंटरव्यू में तान्या मित्तल ने रोते हुए कहा कि मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई, मैं सुबह पांच बजे मदद के लिए निकली थी और शाम को चार बजे लौट कर आई हूं। उन्होंने बताया कि प्यास से भी कुछ लोग मर गए।

एक अन्य वीडियो में वह अपने टेंट में बैठकर रो रही हैं और एक बुजुर्ग महिला के साथ मौजूद शख्स उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है। अब दिव्या मित्तल के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर तंज कस रहे हैं।

लोगों के कमेंट्स

वीडियो शेयर कर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पूरे बारह सिंगार करके सनातन की प्रचारक तान्या मित्तल जी कुंभ में मची भगदड़ पर अपना दुख प्रकट कर रही हैं। पांच सितारा स्विस कॉटेज में बैठी हुई हैं। ऐसा दुख प्रकट करते किसी को पहली बार देख रहा हूं, उम्मीद है कि आगे इस तरह न देखना पड़े। एक अन्य ने लिखा कि पहले तान्या जी ने VVIP घाट और अरेंजमेंट की बड़ी बड़ी बातें की। बताया कि कहीं कोई भीड़ नहीं है। फिर जब आम जनमानस को झेलते देखा, उनकी पीड़ा में शामिल हुईं तो समझ आया कि ये भी एक जीवन है। अब कह रही हैं कि उन्होंने जो दुख झेला, उससे अब तक उबर नहीं पाईं हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp