CSK Vs RCB: चेन्नई ने जीत के साथ किया 17वें सीजन का आगाज, बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

GridArt 20240323 104711411GridArt 20240323 104711411

इंडियन प्रीमियर 2024 के पहले मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से हुई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। जवाब में CSK ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया।

बड़ी पारी नहीं खेल पाए रुतुराज

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को भी औसत शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने CSK के कप्तान रुतुराज को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। रुतुराज ने 4 चौकों की मदद से 15 गेंदों पर 15 रन बनाए। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। कर्ण शर्मा ने रचिन रविंद्र का शिकार किया। रचिन ने 15 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

कैमरून ग्रीन ने कराई वापसी

99 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। कैमरून ग्रीन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने अजिंक्य रहाणे का कैच लपका। रहाणे ने 19 गेंदों पर 27 रन जड़े। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के लगाए। 13वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने RCB को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने डेरिल मिचेल को अपना शिकार बनाया। मिचेल ने 2 छक्कों की बदौलत 18 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।

https://x.com/IPL/status/1771242350913720527?s=20

RCB ने बनाए 173 रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंदों पर 48 रन जड़े। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 38* और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली। CSK की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 सफलताएं प्राप्त कीं। उनके अलावा दीपक चाहर को 1 विकेट मिला।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp