IPL 2024 के 61वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, संजू सैमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
CSK मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को पहनाया मेडल
मैच के बाद मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया और फैस को टी-शर्ट और टेनिस बॉल दीं। धोनी रैकेट से गेंद को फेंक रहे थे। सभी फैंस चाह रहे थे कि उन्हें एक गेंद मिल जाए। इस सीजन एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह चेन्नई का आखिरी लीग मैच है। इसके बाद IPL 2024 का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी।
https://x.com/ImTanujSingh/status/1789662710071714270
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1789660102892687629
फैंस को मिला सब्र का फल
चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच शुरू होने से पहले ही फैंस और दर्शकों से अपील की थी कि मैच के बाद मैदान पर रुके रहें। सभी के लिए कुछ खास आने वाला है। ऐसे में मुकाबला समाप्त होने के बाद भी मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। दरअसल मैच से पहले चेन्नई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया, “सुपरफैंस से खेल के बाद यहीं रुकने का अनुरोध। कुछ खास आने वाला है।” मैच के बाद CSK ने दर्शकों को निराश नहीं किया और उन्हें सब्र का फल दिया।