इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 61वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (फील्डिंग में बाधा) आउट हुए। तीसरे अंपायर का मानना था कि जडेजा ने जानबूझकर दिशा बदली और वह गेंद की लाइन में आए। ऐसे में तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, जडेजा अंपायर के फैसले से निराश दिखे और पवेलियन लौटते समय उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर से कुछ बात भी की। तो अब सवाल उठता है कि ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का नियम क्या होता है? आइए इस खबर में जानते हैं।
https://x.com/JioCinema/status/1789654221781975341
क्या कहता है नियम
क्रिकेट के कानून बनाने वाली संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 37.1 में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके मुताबिक अगर गेंद अभी मैच में है और स्ट्राइकर-नॉन स्ट्राइकर एंड का कोई भी बल्लेबाज जानबूझकर अपनी बातों से या किसी प्रकार एक्शन से फील्डिंग में रुकावट पैदा करता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा।
जडेजा के प्रदर्शन पर नजर
मुकाबले में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 71.43 की स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वह काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 6 की इकॉनमी से 24 रन दिए। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 17वें सीजन में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच की 10 पारियों में 37.50 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 फिफ्टी भी जड़ी है। मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 57* रन है। गेंदबाजी में जडेजा के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैच में 8 सफलताएं प्राप्त की हैं।