Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएसपी का संचालक 40 लाख रुपये लेकर फरार

ByKumar Aditya

जनवरी 17, 2025
Crime

नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के पास ही संचालित इसी बैंक का सीएसपी संचालक सौ से अधिक खाताधारकों के लाखों रुपये लेकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है। उक्त घटना को लेकर गुरुवार को दर्जनों खाताधारकों के साथ सीएसपी के एफआई समन्वयक रोशन कुमार खरीक थाने पहुंचे और ग्राहकों की लिस्ट तैयार कर थाना में लिखित आवेदन दिया।

आवेदन में कहा है कि खाताधारकों की शिकायत पर घटना की जांच की गई। इसमें पता चला कि फरार संचालक ने अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट लेकर अवैध निकासी कर ली है। जमा करने वाली राशि की फर्जी जमा रिसीविंग दी गई है। खाता की राशि जांच करने के नाम पर भी निकासी की गई है। खाताधारकों के खाते से राशि को दूसरे के खाता में ट्रांसफर कर दिया गया है। अबतक के जांच में 40 लाख से अधिक की हेराफेरी सामने आई है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि खरीक थानाध्यक्ष को बैंक से सभी लाभुकों से विस्तृत रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष बैंक जाएंगे, रिपोर्ट लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *