भागलपुर | मायागंज अस्पताल में सोमवार से मरीजों की सीटी स्कैन जांच होगी। लगातार हो रही बारिश के चलते रेडियोलॉजी विभाग की छत से पानी टपकने से मशीन बंद कर दी गयी थी। जिस जगह पर सीटी स्कैन मशीन लगी है, वहीं पानी टपक रहा था। पिछले एक सप्ताह से मशीन बंद थी। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें निजी जांच सेंटरों में ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार को अगर बारिश नहीं हुई तो मरीजों की जांच पहले की तरह ही शुरू हो जाएगी।