CTET के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

IMG 1578

जो उम्मीदावर जुलाई 2024 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन करने का तरीका और शुल्क।

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार आज ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन कर दें. आज ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

सीटीईटी 07 जुलाई 2024 को होगा
सीटीईटी जुलाई 2024 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं जो कि आज यानी कि 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस की लास्ट डेट भी 02 अप्रैल है. सीटीईटी की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. यह एग्जाम देशभर के 136 शहरों में आयोजित होगी. पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट पेपर को अच्छे से समझ लें।

CTET July 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘सीटीईटी-जुलाई 2024 के लिए आवेदन करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अपना सीटेट जुलाई 2024 आवेदन जमा करें।
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें।