पटना। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https//ctet.nic.in/ पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लिंक पर जाकर अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन अंकित कर सबमिट करेंगे।
पेज खुलने के बाद वहां से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि सीटीईटी 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली में पेपर दो (6-8)की परीक्षा होगी। परीक्षा 930 से 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में पेपर एक (1-5) की परीक्षा होगी। परीक्षा 230 से 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में रंग भरने के लिए केवल नीला और काला बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। किसी और रंग की कलम से रंग नहीं भरना होगा।