भागलपुर : सीटीएस प्रशासन ने मेला में दुकान लगाने से किया मना

03 10 2022 durga puja bhagalpur 23116078

भागलपुर : सीटीएस मैदान में दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले पर इस वर्ष संकट मंडरा रहा है। सीटीएस प्रशासन ने इस बार सिर्फ चलंत दुकान लगाने का आदेश कमेटी के लोगों को दिया है। कहा रावण दहन का कार्यक्रम जो दशवीं के दिन होता आया है, सिर्फ उसे ही कीजिए। स्थाई दुकानों को हम सीटीएस परिसर में नहीं लगाने देंगे।

रामलीला और मेला समिति के महासचिव दिलीप भगत ने बताया कि सीटीएस प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि सीटीएस मैदान मे सिर्फ रावण दहण होगा। मेला नहीं लगेगा। जब उनसे कारण पूछा गया तो आदेश लाने की बात कही गई। वहीं सीटीएस परिसर में मेला नहीं लगने की बात जानकर नाथनगर पूजा समिति, रामलीला समिति के सदस्य, प्रबुद्ध गण व आसपास की जनता ने नाराजगी जताई है। जानकारी के मुताबिक सीटीएस प्रशासन ने सदर एसडीओ को मेला नहीं लगने देने का सही कारण लिखित रूप में दिया है। रामलीला समिति के महासचिव दिलीप भगत ने बताया कि उनलोगों ने डीएम, एसएसपी को मामले की मौखिक जानकारी दे दी है। इस संबंध में हम सभी सदस्य डीएम से भी मिलेंगे। वहीं सदर एसडीओ से इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सीटीएस एसपी सह प्राचार्य रविश कुमार ने बताया कि सदर एसडीओ ही इस मामले में कुछ भी बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि रावण दहन का कार्यक्रम पूर्व की तरह यहां होगा। चलंत दुकानें भी लगेंगी। सिर्फ स्थाई दुकान और स्थाई मेला यहां नहीं चलेगा।

पटाखा के थोक विक्रेताओं की होगी जांच डीएम

भागलपुर। दुर्गा पूजा को लेकर डीएम ने कहा कि किसी भी हालत में पूजा पंडाल के 250 मीटर तक रेहड़ी और ठेला की दुकान नहीं लगनी चाहिए। इसके साथ ही पूजा पंडाल के समीप साफ-सफाई करवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, शहरी क्षेत्र में नगर निकाय को और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता कर्मियों से करवाने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम पोखर खोदवा लेने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। पटाखा बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। थोक पटाखा विक्रेताओं के यहां जांच करने तथा पटाखा दुकानों के पास एक बाल्टी में बालू, एक बाल्टी पानी और फायर डिस्टिंग्यूशन रखना अनिवार्य करने के लिए निर्देश गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.