Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘हेलिकॉप्टर में बैठकर नवरात्र में मछली खाने पर लगा शाप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी’

GridArt 20240527 224707638

बिहार के सासाराम लोकसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज फुल फॉर्म में दिखे. दअरसल सम्राट चौधरी ने तिलौथ के बाबूगंज मैदान में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सावन में गरीब का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है।

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज: सम्राट चौधरी ने कहा कि मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं.आज भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है।

“अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाएं नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. लालू जी का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है. वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरूरत है.”- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सोनिया गांधी पर सम्राट हमला: उन्होंने आगे कहा कि जब तक सोनिया गांधी स्विच ऑन नहीं करती थी तब तक मनमोहन सिंह कुछ बोलते भी नहीं थे. पाकिस्तान की सेना आती थी और भारत की सेना का सिर काट कर चली जाती थी और यह लोग टुकर टुकर ताकते रह जाते थ. अब यह आज का भारत है दुनिया मे दहाड़ने वाला भारत है जिसका नेतृत्व मोदी कर रहे हैं. अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक चुट पुटिया बम भी फेंका जाएगा तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा।

सावन में मटन खाने को लेकर तंज: बता दें कि तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में चुनावी रैली को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे. बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी इस दौरान मौजूद रहे. इन लोगों ने सासाराम के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने सावन के महीने में नॉनवेज खाने को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया. उन्होने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी को सावन में बुलाकर मटन बनाते हैं और खाते हैं. ऐसा कहीं होता है? हमलोग सावन में मटन खाते हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *