बिहार में दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाना है. उद्योग विभाग की तरफ से यह आयोजन 19-20 दिसंबर को होगा. ज्ञान भवन में यह बिजनेस कनेक्ट आयोजित की जाएगी. इसे लेकर उद्योग विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. खुद उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा तैयारियों में जुटे हैं. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के इंवेस्टर्स के बाग लेने की संभावना है.
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 को लेकर आज मंगलवार को उद्योग विभाग द्वारा पटना स्थित होटल मौर्या में कर्टन रेज़र कार्यक्रम आयोजित किया गया. आगामी बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लेकर कर्टन रेज़र कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 19-20 दिसंबर 2024 को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने लोगों को इस संबंध में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के अलावे विभाग की सचिव से लेकर अन्य अधिकारी मौजूद थे.