लोकसभा में घुसपैठ के आरोपियों की हिरासत 15 दिन बढ़ी, कोर्ट में हुई पेशी

GridArt 20231221 152153879

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में घुसपैठ के चारों आरोपियों की हिरासत की अवधि 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है। चारों आरोपियों नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।

जांच में अहम सबूत मिले-दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अदालत से चारों आरोपियों की 15 दिन की रिमांड की मांग की और कहा कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं । नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को कई जगहों पर जांच के लिए लेकर जाना है। असल मकसद अभी पता करना है। हमें कुछ सबूत मिलै हैं। सोशल मीडिया एकाउंट्स को स्पेशलाइज्ड लोगों द्वारा चैक कराना है। जो सबूत मिले हैं उन्हें क्रॉस वैरिफाई करना है।

आरोपियोें को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले बुधवार को इन आरोपियों को विशेष प्रकोष्ठ के ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (सीआई) कार्यालय ले जाया गया और एक-दूसरे से उनका आमना-सामना कराया गया।  दो आरोपियों – नीलम और मनोरंजन – को पहले से ही न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सीआई के कार्यालय में रखा गया था, जबकि चार अन्य को विभिन्न जगहों से लाया गया। चार आरोपियों-सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम और अमोल शिंदे की सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि आज खत्म होने के बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

दो युवकों को हिरासत में लिया गया

वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने  कर्नाटक के विद्यागिरी से से कृष्णा नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक 50 साल के बेरोजगार युवक अतुल को यूपी के उरई जिले से हिरासत में लिया है। साई कृष्णा बैंगलोर का रहने वाला है और रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा है। बताया जा रहा है कि साई कृष्णा गिरफ्तार आरोपी मनोरंजन के साथ बैंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रूम मेट्स थे। मनोरंजन की डायरी से साई कृष्णा के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद इसे हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस आज इन दोनों को लेकर कोर्ट में जानकरी देगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.