‘हेलिकॉप्टर में केक काटने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता का फैसला हमारे पक्ष में’

GridArt 20240523 163622721

पटना : रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी करने पर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने इस बार हेलिकॉप्टर में केक काटकर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. वहीं हेलिकॉप्टर में कभी मछली खाने का वीडियो तो कभी संतरा खाने का वीडियो डालकर महागठबंधन ने विरोधियों को मिर्ची लगने की बात कही है. इस मामले में जेडीयू के नेता और मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है।

‘केक काटने से कोई फर्क नहीं, जनता का समर्थन हमें’ : विजय चौधरी ने साफ साफ कहा कि यह लोग कुछ भी कर लें लेकिन जनता एनडीए गठबंधन का साथ दे रही है. यह लोग हेलीकॉप्टर में केक काटें या कुछ भी बयान दें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जनता ने इनके कारनामे को देखा है. अब जनता वोट के माध्यम से इनको जवाब देने का काम कर रही है. बिहार में सभी सीटों पर लगातार एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता का समर्थन मिल रहा है।

‘ये लोग हेलिकॉप्टर में केक काटें या जो कुछ भी करें इससे किसी दूसरे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. फैसला जनता को करना है. जनता हम लोगों के पक्ष में फैसला दे रही है.”- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

केक से फिर लोगों को मिर्ची लगेगी: वीडियो में तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी से पूछा कि केक काटने का आईडिया कहां से आया? तो इस के जवाब में सहनी ने एनडीए के घटक दलों पर निशाना साधा और कहा कि ”विरोधियों को मिर्ची लगे, इसलिए वह यह कर रहे हैं. मेरे और आपके बीच में जो दोस्ती और भाईचारा हुई है, इससे बिहार में ही नहीं देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.