भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए हर टीम पूरी तरह से तैयार है। विश्वकप से पहले जहां एक्सपर्ट्स भारत और इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बता रहे हैं वहीं पाकिस्तान को भी पूरी तरह से फ्रेम से बाहर नहीं किया गया है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान एक बहुत अच्छी टीम है, लेकिन वह कभी भी हार सकते हैं।
हुसैन के अनुसार, बाबर आजम की टीम विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच में नीदरलैंड से हार सकती है, लेकिन फाइनल में पहुंचने की क्षमता भी रखती है।हालांकि पाकिस्तान को आगामी विश्व कप में प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है, लेकिन कोई भी अन्य टीम या आलोचक उसे नज़रअंदाज नहीं कर सकता। एशियाई टीम पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत और जिम्बाब्वे से हार के बाद बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन उपविजेता बनकर सराहनीय वापसी की।
नीदरलैंड से हारकर भी फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक नासिर हुसैन ने एक यू ट्यूब चैनल पर कहा है कि “मुझे लगता है कि वे (पाकिस्तान) बहुत अच्छी टूर्नामेंट टीम हैं। उन्हें नीदरलैंड से पहले मैच में भिड़ना है, वे इसे खो सकते हैं। ये ही पाकिस्तान है। लेकिन फिर भी वे आगे निकल जाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘आप पिछले विश्व टी20 को देखें। वे इससे बाहर थे, और फिर, अचानक, वे फाइनल में हैं। वे क्रिकेट इसी तरह खेलते हैं। वे अविश्वसनीय रूप से देखने योग्य पक्ष हैं।”
पाकिस्तान अपने 2023 विश्व कप अभियान की शुरुआत शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम 10 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। वहीं 14 अक्टूबर को उसका भारत के खिलाफ महामुकाबला होने वाला है।