एक तरफ अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है.और इसके लिए अयोध्या समेत की जगहों पर धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं वहीं राम मंदिर के नाम पर साइबर ठग एक्टिव नजर आ रहे हैं और तरह -तरह से लोगों से राम के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
अयोध्या मंदिर,भव्य राम मंदिर,मंदिर भ्रमण जैसे नाम से सोसल मीडिया पर पेज बनाये जा रहे हैं और फिर इस माध्यम से चंदा मांगा जा रहा है.लोगों को मंदिर भ्रमण के नाम पर भी पैसे की मांग की जा रही है.इस तरह की ठगी की शिकायत देशभर से आ रही है.इसकी सूचना मिलते ही बिहार पुलिस भी अलर्ट हो गयी है.
बिहार पुलिस ने अपने सोसल मीडिया के जरिए आमलोगों को सतर्क रहने की अपील की है.पुलिस ने ठगों द्वारा भेजे गये लिंक और क्यूआर कोड को क्लिक नहीं करने की अपील की है.पुलिस के अनुसार साइबर ठग मंदिर निर्माण के लिए लोगों से चंदा मांगने के अलावा प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान वीवीआईपी इंट्री कराने को लेकर लिकं भेजे जा रहे हैं.इस लिंक को क्लिक करते हुए अकाउंट से पैसे निकल जा रहे हैं.इसलिए राम मंदिर से जुड़े किसी भी लिंक का क्लिक करने से बचे.