भागलपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में संविदा पर तैनात एएनएम के क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने 47 हजार रुपये की शॉपिंग कर डाली। एएनएम ने इसकी लिखित शिकायत साइबर थाने में की है। सबौर सीएचसी की एएनएम अनुपम कुमारी ने बताया कि बैंक से उन्हें फोन करके क्रेडिट कार्ड भेज दिया गया।
क्रेडिट कार्ड मिला तो 23 और 24 अगस्त को क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर फोन आया और तीन बार मोबाइल पर आए ओटीपी को मांगा गया। इसके बाद 590 रुपये का मैसेज आया तो बैंक से संपर्क की। जहां खाते की जांच में बैंक के मैनेजर ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 47 हजार रुपये की शॉपिंग हो गई है। बैंक कुछ नहीं कर सकता है, आपको इसे देना ही होगा।