BegusaraiBihar

साइबर ठगों ने कारोबारी से की लाखों की ठगी

बेगूसराय में एक कारोबारी से इंडिया ऐप के द्वारा 8 लाख 35 हजार रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित कारोबारी ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद साइबर थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बछवारा थाना क्षेत्र के मरांची गांव के रहने वाले विनय कुमार ईश्वर के बेटे बलराम ईश्वर से ठगी हुई है। बताया जाता है कि पीड़ित ईश्वर इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म चलाते हैं। इंडिया ऐप द्वारा किसी व्यक्ति ने संपर्क किया और सरसों सप्लाई करने के नाम पर 8 लाख 35 हजार रुपए ठग लिया। रुपया लेने के बाद भी सरसों नहीं भेजा गया।

ईश्वर इंटरप्राइजेज के नाम से केनरा बैंक में खाता है। कारोबारी ने फोन पे एवं यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से ठग के खाते में 26 से 29 अगस्त के बीच 8,35,000 रुपए भेजा था। पीड़ित ने कहा कि बार-बार ठगों द्वारा और रुपए मांग करने पर शक हुआ। उन्होंने कहा कि फ्रॉड के द्वारा जब जीएसटी चलान दिया गया तो जांच करने पर पता चला कि खाताधारक का नाम और पता भी फर्जी निकला है। उसके बाद पड़े इतने 30 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराया है।

पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने अलग-अलग छह नंबरों से संपर्क किया था। ठगी करने वाले व्यक्ति का एचडीएफसी बैंक खाता नंबर 50100599848611 और पंजाब नेशनल बैंक का खाता नंबर 1456100100001629 जो तापुकारा अलवर राजस्थान ब्रांच का है। ठगी करने के बाद साइबर ठग लगातार तापुकारा एटीएम से पैसे निकलता है। कारोबारी ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी