इंसान दीवानगी में किसी भी हद तक गुजर जाता है। कोई आसमान से चांद-तारे तोड़कर लाने की बात करता है तो कोई जान देने की। केरल के एक फैन ने किसी लड़की के लिए नहीं बल्कि भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए 22,000 किलोमीटर साइकिल चलाई। उसने 2 साल में केरल से लेकर पेरिस तक का सफर तय किया। ‘जबरा फैन का मकसद पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का उत्साहवर्धन करना है।
कौन है नीरज चोपड़ा का ‘जबरा फैन’?
पेशे से इंजीनियर फैज अशरफ अली मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं। वे पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के लिए साइकिल चलाकर केरल से परिस पहुंच गए। 34 वर्षीय फैज अशरफ अली अबतक साइकिल से 36 देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त 2022 को केरल के कालीकट से साइकिल की यात्रा शुरू की थी। वे बुल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, इटली, जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, इराक, ईरान, तुर्की होते हुए पेरिस पहुंचे। वे साइकिल यात्रा के दौरान अपने पास सिर्फ चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट और एक स्लिपिंग बैग रखते हैं।
शांति-एकता का देना चाहते हैं संदेश
शांति और एकता का संदेश देने के लिए अशरफ अली साइकिल चलाने के मिशन पर निकला था। जह वह पिछले साल एक अगस्त को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचा तो उसे पता चला कि नीरज चोपड़ा वहीं रुके हैं। फिर अशरफ अली ने केरल के एक कोच को फोन किया और फिर उसे अपने चहते खिलाड़ी से मुकालात करने का अवसर मिला।
अशरफ अली ने विप्रो की नौकरी छोड़ दी थी
अशरफ अली ने अपनी साइकिल यात्रा के दौरान हरभजन सिंह, सुरेश रैना और नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की। वह पेरिस में और भी खिलाड़ियों से मिलना चाहता है। उसने साइकिल चलाने और साहसिक कार्यों के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए विप्रो की नौकरी छोड़ दी थी। अशरफ अली ने बताया कि पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद वह भारत लौट आएगा और उसका यह अंतिम साइकिल यात्रा है।