दादा साहेब फाल्के पुरस्कार: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने दी प्रतिक्रिया, कहा-अगर मैं यहां तक पहुंच सकता हूं, तो आप भी पहुंच सकते हैं”

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बताना चाहेंगे यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं अब बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल सकता है, तो अन्य लोग भी समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ इसे प्राप्त कर सकते हैं।

परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों को किया समर्पित
इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह इस सम्मान को अपने परिवार, अनेक शुभचिंतकों और प्रशंसकों को समर्पित करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह अपने इस सफर को कैसे देखते हैं, तो कोलकाता के अपने घर से लेकर इस मुकाम तक के सफर के बारे में उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि अगर मैं यहां तक पहुंच सकता हूं, तो आप भी पहुंच सकते हैं।”

एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कोलकाता में मौजूद मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, “आपके अंदर समर्पण और प्रेरणा होनी चाहिए। आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना होगा और अपने काम में लगे रहना होगा। मैं इसका एक उदाहरण हो सकता हूं।”

‘फिल्म उद्योग में काम किया है और लोगों का प्यार पाया’
इस दौरान पीएम मोदी द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, “मैं उनके बधाई संदेश के लिए धन्यवाद कहता हूं। उन्होंने और जिन भी लोगों ने मुझे बधाई दी, उनका आभार व्यक्त करता हूं।”
तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने बहुत पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था और अब मैं सांसद नहीं हूं। मैं एक अभिनेता हूं जो समाजसेवा में भी लगा हुआ है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा से उनके जुड़ाव का कोई असर इस पुरस्कार पर पड़ा है, तो उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन मैंने इन दशकों में फिल्म उद्योग में काम किया है और लोगों का प्यार पाया है।”

गौरतलब हो कि मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता की तंग गलियों में अपना बचपन गुजारा है। बांग्ला फिल्म मृगया से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद हिंदी फिल्मों में सुरक्षा, डिस्को डांसर, डांस-डांस और प्यार झुकता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए एक सुपरस्टार बने।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.