पटना में नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता का आगाज, कई राज्यों की 18 टीमें ले रहीं हिस्सा

IMG 1385IMG 1385

बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में और केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आयोजन कल, 25 फरवरी 2025 को पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर में होगा। यह प्रतियोगिता 03 मार्च 2025 तक चलेगी और इसमें देशभर के 18 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इस आयोजन में लगभग 750 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें सभी सरकारी पदाधिकारी होंगे, जो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक् प्रत्यय अमृत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस प्रतियोगिता के तहत लघु नाट्य, हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, पाश्चात्य गायन, लोक गायन, वाद्य संगीत सहित विभिन्न श्रेणियों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिविल सेवा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह आयोजन बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है। सुरक्षा और स्वास्थ्य के सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस चालक की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp