NalandaBihar

श्राद्धकर्म में बार बालाओं का डांस, Video बना रहे युवक को सिर लगी गोली और फिर चली गयी जान

बीती रात श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र भवानी बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव का ही एक युवक अवैध हथियार लेकर बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांसने करने लगा. इस दौरान उसने अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की लेकिन स्थानीय प्रशासन को न तो कार्यक्रम की भनक लगी न ही रात भर हो रही हर्ष फायरिंग की आवाज सुनाई दी.

युवक के सिर में लगी गोली: वहीं अवैध हथियार से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली युवक के सिर में जा लगी. मृतक घर का इकलौता चिराग था, जो इंटर का छात्र था. युवक को इलाज के लिए पीएचसी करायपरसुराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक डांस के दौरान मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीएचसी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हर्ष फायरिंग में गई कई जान: बता दें कि एक माह पूर्व भी हिलसा अनुमंडलीय क्षेत्र में एक युवक की हर्ष फायरिंग में जान चली गई थी. जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. हर्ष फायरिंग के दौरान नालंदा में अब तक कई जानें जा चुकी है. वहीं हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

“आज सुबह 4 बजे सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया है. बीती रात श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”-सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी, नालंदा


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास