Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में डांस शिक्षक गिरफ्तार, नृत्य सिखाने के कर्म में छात्रा से करता था अश्लील हरकतें

GridArt 20240105 094332238 jpg

बिहार के पटना में छात्रा से छेड़खानी मामले में डांस शिक्षक गिरफ्तार गिरफ्तार हो गया है. मामला जिले के कदमकुआं थाना का है. डांस टीचर विजय कुमार मिश्रा को पर छात्रा ने नृत्य सिखाने के क्रम में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डांस शिक्षक पर छेड़खानी का आरोपः जानकारी के अनुसार विजय कुमार मिश्रा किराए के घर में डांस स्कूल चलता है. नाबालिक बच्ची कथक नृत्य सीखने रोजाना जाया करती थी. छात्र ने अपने ही डांस टीचर पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं. परिजनों द्वारा इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कदमकुंआ थाने में दर्ज कराई गई है. थाने में मिली लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

4 महीने के क्लास जाती थी छात्राः कदमकुआं थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा पिछले 4 महीनों से डांस क्लास जाती थी. परिजनों के अनुसार 1 जनवरी को उसके डांस टीचर विजय कुमार मिश्रा ने उसके साथ क्लास में अकेले पाकर बैड टच किया. इसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी. माता-पिता ने इस बात को नजर अंदाज कर दिए. इसके बाद शिक्षक ने 3 जनवरी को भी अश्लील हरकत की।

दोबारा शिकायत पर केस दर्जः छात्रा ने इसका विरोध करते हुए डांस क्लास को बीच में ही छोड़कर घर पहुंची. पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने कदमकुआं थाना में इस केस दर्ज कराया. कदमकुआं थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.”-कुंदन कुमार, कदमकुआं थानाध्यक्ष