जहरीले सांप के साथ डांस कर रहा था कलाकार, लाइव परफॉर्मेंस में काटा, मची अफरा-तफरी

snake 17

सहरसा के रकिया बिजलपुर वार्ड 6 में छठ पूजा समापन पर आयोजित नटुआ डांस के दौरान एक डांसर को सांप ने डंस लिया। फिलहाल डांसर की हालत ठीक है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है। डांसर की पहचान मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी खाड़ निवासी 18 साल के गौरव कुमार शर्मा के रूप में की गई है।घायल गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि वह 2011 से ही नटुआ डांसर के रूप में कार्य करता आ रहा है। रकिया बिजलपुर वार्ड 6 में छठ पूजा के समापन के दौरान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। नागिन रिकार्डिंग डांस पर खुद डांस कर रहा था। इस दौरान एक कोबरा सांप ने हाथ में काट लिया। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना के बाद सपेरा फरार हो गया है।

नाचते-नाचते जब युवक को चक्कर आने लगा तो उसे लगा कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद उसे घबराहट होने लगी और सेहत भी लगातार बिगड़ने लगी। इसके बाद युवक के सहयोगियों को शक हुआ कि डांसर को सांप ने डस लिया है। पहले दोस्त को एक तांत्रिक के पास ले गए। वहां सुधार नहीं हुआ। इलाज के लिए सहरसा जिला अस्पताल ले जाया गया।

मनोरंजन के लिए खतरनाक सांपों के साथ महज 2 हज़ार रुपये के लिए नृत्य करना, यह ज़ाहिर करता है कि बेरोज़गारी की वजह से लोग कुछ भी क़दम उठाने के लिए तैयार है। कुछ रुपये के लिए जान जोखिम में डालना कहीं से भी सही नहीं है। हालांकि अभी युवक ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है।

युवक के परिजनों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करे। बेरोज़गारी और भूखे मरने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर हैं। यही वजह है कि उनका बच्चा भी मौत के मुंह में जाकर काम कर रहा था। ऊपर वाले ने बचा लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.