बालों की जड़ों में चिपक गए हैं डैंड्रफ, खुजा-खुजा कर हाल है बेहाल; घरेलू नुस्खों से मिनटों में दूर करे

GridArt 20231106 224707424

बालों की अगर ढंग से देखभाल न की जाए तो डैंड्रफ की समस्या पनप सकती है। खासकर ठंड के मौसम में अगर आपने बालों की एक्स्ट्रा देखभाल नहीं कि तो रुसी बालों पर धावा बोल देती हैं। जिस वजह से सर खुजा खुजा कर हाल बेहाल हो जाता है। ज़्यादा खुजली करने की वजह से कई मर्तबा सिर पर छोटी छोटी फोड़ी आ जाती है।  जो बेहद तकलीफ़देह होती है। दरअसल, इस मौसम में शुष्क और सुखी हवाएं बहती हैं जिस कारण स्कैल्प की नमी कम हो जाती है। इस वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या शुरु हो जाती है और हेयर फॉल की समस्या तेजी से बढ़ने लगती है।

वहीं दूसरी तरफ कई बार सिर खुजाने की वजह से डैंड्रफ बालों पर दिखने लगता है हैं जो न केवल दिखने में भद्दे लगते हैं बल्कि कई बार उस वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है। ठंड के मौसम में गर्म पानी से बाल धोने की वजह से भी डैंड्रफ तेजी से बढ़ता है। अगर आप भी इस समस्या का शिकार हो रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, इन नुस्खों को इस्तेमाल कर आप अपने बालों को जड़ से मजबूत बना सकते हैं। साथ इन इन उपायों से डैंड्रफ की छुट्टी हो जायेगी।

एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। बालों पर इसका इस्तेमाल करने से उसकी जड़ें मजबूत होती हैं। एलोवेरा में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ पाए जाते हैं, जो बालों से डैंड्रफ को हटाने में बेहद कारगर हैं। डेड स्किन की वजह से बालों में रुसी पनपती है। ऐसे में एलोवेरा में मौजूद एंजाइम्स डेड स्किन सेल्स को साफ करते है।

नारियल तेल देता है नमी

नारियल का तेल सदाबहार है। इसे आप हर मौसम में लगा सकते हैं। लेकिन ठंड के मौसम में आप इसे गर्म कर अपने स्कैल्प पर लगाएं। नारियल तक के मसाज से आपके बालों की खोई हुई नमी वापस आती है और रूखापन भी कम होता है।। इस तेल से मसाज करने से बाल की स्किन की सेल्स बेहतर होती हैं और डैंड्रफ धीरे धीरे कम हो जाता है।

दही है फ़ायदेमंद

बालों से डैंड्रफ को दूर करने के लिए दही बेहद फायदेमंद है। दही को आप स्कैल्प पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें उसके बाद वॉश कर लें। दही डैंड्रफ को कम करने में मदद करेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.