दरभंगा हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच नई उड़ान सेवा भी शुरू होगी।
शनिवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने और इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने तथा रनवे के विस्तार की आवश्यकता के संबंध में विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के अधिकारियों को फोन कर दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। श्री झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने तथा रनवे की लंबाई को 9 हजार फीट से बढ़ा कर 12 हजार फीट करने की आवश्यकता है।
दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए भूमि सर्वे शुरू
सिंहवाड़ा (दरभंगा)। शोभन-एकमी बाईपास किनारे एम्स निर्माण के लिए भूमि सर्वे शुरू हो गया है। डीएसआर सर्वे प्राइवेट लिमिटेड के कोलकाता एवं दिल्ली से आए कर्मी सर्वे में जुट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली में घोषणा की है कि प्रधानमंत्री दरभंगा एम्स का शिलान्यास अगले माह करेंगे।
उड़ान योजना के तहत बिहार को मिले एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिला के केंद्र दरभंगा को दिया। अब उनकी इच्छा है कि दरभंगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने। सीएम ने कहा है कि यदि अतिरिक्त जमीन की जरूरत होगी, तो राज्य सरकार देगी। – संजय कुमार झा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू