दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) अब 2500 बेड का बनेगा। इसके निर्माण पर 3115 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अस्पताल में 2100 नये बेड का निर्माण होगा, जबकि 400 बेड के सर्जिकल ब्लॉक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए 2546 करोड़ की नयी योजना स्वीकृत की गयी है, जबकि पहले से 569 करोड़ की योजना स्वीकृत है।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मंत्रि परिषद ने 12 प्रस्तावों पर मुहर लगायी। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच राज्य के चिकित्सा व्यवस्था में अग्रणी संस्थान रहा है। इस अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीजों की भीड़ हो रही है।
यहां पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ समीपवर्ती राज्यों से भी मरीज आते हैं। इसीलिए बिहार की भौगोलिक स्थिति एवं मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्माणाधीन पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) की तर्ज पर इसके नये निर्माण की योजना बनायी गयी है। इससे पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ समीपवर्ती राज्य के मरीजों को समुचित इलाज मिल सकेगा। इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेज व बालक के 2 व बालिका के एक छात्रावास के लिए किशनगंज जिले में 8 एकड़ जमीन विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग को हस्तांतरित की गयी।
सब्जी उत्पादक समिति को संयंत्र के लिए मदद प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति को सब्जी की खेती में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का बैंक स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। हर समिति को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 50 फीसदी अनुदान व 50 फीसदी ऋण के रूप में दिया जाएगा।