दरभंगा की बेटी सीतामढ़ी की लाडली अक्षरा बनी JEE एडवांस की टॉपर, अब बनेगी IIT इंजीनियर

GridArt 20230621 115744905GridArt 20230621 115744905

JEE Advance में दरभंगा की अक्षरा ने मारी बाजी, लहराया बिहार का परचम IIT-JEE Advance के नतीजे आ चुके हैं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली अक्षरा ने JEE Advance में टॉप करके सिर्फ दरभंगा का ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है आपको बता दें कि अक्षरा ने फीमेल कैटेगरी में पूरे गुवाहाटी ज़ोन में टॉप कर के…

डॉक्टर नहीं, इंजीनियर बनेगी राजकुमारगंज की अक्षरा

IMG 20230620 210749IMG 20230620 210749

पहले नीट और अब जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने वाली शहर के राजकुमारगंज निवासी अक्षरा इंजीनियर बनना चाहती है। सदर प्रखंड के गौसाघाट मध्य विद्यालय के प्राध्यापक रमेश साह की पुत्री अक्षरा ने कहा कि अभी उसने यह तय नहीं किया है कि वह नामांकन कहां लेगी। हालांकि उसने कहा कि वह दिल्ली या मुम्बई के आईआईटी में नामांकन लेगी। वह कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहती है।

नीट क्वालीफाई करने के बावजूद आईआईटी में नामांकन लेने का फैसला करने के सवाल पर अक्षरा ने कहा कि उसे शुरू से ही गणित विषय में काफी रुचि है। बायोलॉजी विषय उसने शौकिया रखा था। उसने शुरू में ही यह फैसला कर लिया था कि उसे गणित विषय के साथ ही आगे बढ़ना है। हालांकि उसने दोनों विषयों में समन्वय बनाकर पढ़ाई की थी। अक्षरा ने बताया कि उसने स्वाध्याय के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि इस दौरान उसने ऑनलाइन भी कुछ पढ़ाई की थी। अक्षरा ने कहा कि वह नेशनल लेवल की केमिस्ट्री व बायोलॉजी ओलंपियाड की विजेता भी रही है।

बता दें कि अक्षरा आईआईटी गुवाहाटी जोन में लड़कियों में टॉपर बनी है। वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के अवापुर की निवासी है। अक्षरा दो बहन और एक भाई है। छोटी बहन ने इसी साल मैट्रिक की है और भाई नौवीं कक्षा में पढ़ता है। अक्षरा ने कहा कि इस कामयाबी के लिए वह सुबह से देर रात तक पढ़ाई करती थी। इस दौरान वह सोशल मीडिया से दूर रहती थी। हालांकि वह शिक्षक से ऑनलाइन समय-समय पर मदद जरूर लेती रहती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। अक्षरा ने छात्र-छात्राओं को एकाग्रता से पढ़ाई करने और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। अक्षरा की इस सफलता से उसके परिवार में हर्ष का माहौल है। पिता रमेश साह ने कहा कि बेटी की इस सफलता से उन्हें अत्यधिक खुशी हो रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp