तालाब बना दरभंगा का मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सड़के भी हुईं जलमग्न

GridArt 20230705 221912230

दरभंगा: बिहार में लगातर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी है. तेज गर्प्रमी से धूप और गर्मी से लोगों को भले ही राहत मिली है लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से अब कई तरह की समस्याओं का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है. दरभंगा शहर का तो बुरा हाल है।

पहली बरसात और सावन माह की झमाझम बारिश ने दरभंगा शहर की सूरत बिगाड़ दी है. दरभंगा शहर के साथ- साथ उत्तर बिहार का सबसे बड़ा हॉस्पीटल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) जलमग्न है. अस्पताल के बाहर और भीतर सब जगह पानी ही पानी है।

बरसात के दिनों की अभी शुरुआत है इससे पहले दो-चार दिन हुई बारिश ने ही दरभंगा नगर निगम के बड़े-बड़े दावे की पोल खोलकर रख दी है.बारिश से शहर टापू जैसा दिखने लगा है. दरभंगा की सड़कें जलमग्न है।

DMCH का हाल ये है कि यहां के इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन वार्ड, बच्चा वार्ड सहित कई वार्ड एवं अस्पताल का परिसर जलमग्न है. डीएमसीएच में जलजमाव की वजह से यहां इलाज कराने पहुंच रहे मरीज, उनके परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थिति ये है कि इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी में लोग घुटने तक पानी में जाकर अपने मरीजों तक पहुंच रहे हैं. डॉक्टर और नर्स मरीजों के पास जाने से कतरा रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.