Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डाटा एंट्री कंप्यूटर Operator’s ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ByKumar Aditya

नवम्बर 5, 2023 #Data Entry Computer Operators
Screenshot 20231105 161001 WhatsApp

बिहार राज्य के डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर किया एकदिवसीय प्रदर्शन

भागलपुर बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एकता मंच के संयुक्त आवाहन पर विभागीय सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन निधारित कि गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भागलपुर जिला के विभिन्न विभागों कार्यालयों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा इन्ट्री ऑपरेटरा प्रोग्रामरों आशुलिपिकों आईटी ब्यॉय एवं आईटी गर्ल ने ससमय भाग लिया। इसको लेकर आज एक दिवसीय जिला स्तरीय धराना प्रदर्शन भागलपुर समहरणालय के उत्तरी भाग में किया गया और सभी प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी भी करते दिखे, प्रदर्शनकारियों का कहना था जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग कम पर नहीं लौटेंगे साथ ही उन लोगों ने कहा कि 11 नवम्बर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग / कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे। सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर कोई ठोस पहल / कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में 28 नवम्बर से 29 नवम्बर 2023 तक कुल दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी किया जाएगी।यदि सरकार हमलोगों की मांग पूरी नही करती है तो बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एकता मंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *