UPSCSuccess Story

गांव में पढ़कर बनी अफसर बिटिया, लगातार दो बार UPSC परीक्षा किया क्रैक, बन गई IAS अधिकारी, रैंक 5

गांव की पहली अफसर बिटिया, लगातार दो बार UPSC निकालकर बनीं IAS, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर पाई 5वीं रैंक : वह कहती है कि मैं अपने गांव की पहली अफसर बिटिया हूं. मैं लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराया और आईएएस अधिकारी बन गई. मैंने बिना किसी कोचिंग सेंटर के ज्वाइन किए बिना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया और आखिरकार जीत गई. यूपीएससी परीक्षा में मुझे ऑल इंडिया रैंक 5 प्राप्त हुए थे।

मेरा नाम ममता है और मैं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली हूं. मेरे गांव का नाम बसई है. पापा प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. मां घर का चूल्हा चौका संभालती है. मेरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. आप लोगों ने ग्रेटर कैलाश का नाम सुना होगा यहां पर बलवंत राय मेहता नामक एक स्कूल है जहां मेरी शुरुआती पढ़ाई आरंभ हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से मैंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

IMG 20240104 063254 jpg

इसके बाद ममता ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. 4 साल तैयारी करने के बाद उन्होंने साल 2019 में ये परीक्षा क्लियर कर ली. तब उनकी 556वीं रैंक आई थी. लेकिन वह आईएएस बनना चाहती थीं, लिहाजा वह इससे संतुष्ट नहीं हुईं. वह फिर से तैयारी में जुट गईं औऱ पहले से और अधिक मेहनत की।

पहले वह 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने 10 से 12 घंटे पढ़ना शुरू कर दिया. उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया. इसके अलावा उन्होंने एनसीईआरटी और अन्य पुस्तकों की भी सहायता ली. उनकी मेहनत रंग लाई और यूपीएससी 2020 की परीक्षा में उन्होंने देशभर में 5वीं रैंक हासिल की और अपनी मनपसंद रैंक आईएएस पाईं।

वह अपने गांव की आईएएस बनने वाली पहली महिला हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप, गुरूजनों और परिवारजनों को देती हैं. ममता यादव की कहानी ये साबित करती है कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, बस इंसान को प्रयास जारी रखना चाहिए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास