नाथनगर. नाथनगर की बेटी ने अपनी मां और उनके सहयोगी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज कराया था. मां दो साल से फरार है. वह हाजिर नहीं हो रही है. इसके बाद पुलिस ने उनके घर इश्तेहार चिपकाया है. नाथनगर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार गुरुवार को पॉक्सो एक्ट केस में अभियुक्त स्मिता सिंह के घर नोटिस चिपकाया थानाध्यक्ष मो. महताब खान ने बताया कि 2021 में एक बच्ची द्वारा पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया गया था. जिसमें दुष्कर्म के प्रयास कराने आरोप खुद उसने अपनी मां स्मिता सिंह और उनके पटना के दोस्त मुकेश कुमार सिंह पर लगाया था.