CrimeMadhya PradeshNational

95 साल की बुजुर्ग सास को लाठी से पीटती रही बहू… बेटा बगल में बैठे देखते रहा, इलाज के दौरान मौत

Google news

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरासों क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोने की मोहरें (साेने के सिक्का) और जमीन बंटवारे को लेकर छोटी बहू ने अपनी 95 वर्षीय सास पर लाठी से हमला कर दिया। खास बात ये है कि जिस समय बहू सास को लाठी से मार रही थी, तब बुजुर्ग मां का बेटा चारपाई के पास बैठा यह सब नजारा देखता रहा।

इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

इसके बाद बेटा अपने भतीजे के साथ मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया और अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार, 95 वर्षीय सुखदेवी बघेल पत्नी रामनाथ बघेल निवासी खैरोली थाना बरासों के दो बेटे हैं।

बड़ा बेटा कल्याण बघेल और छोटा बेटा कालीचरण बघेल। सुखदेवी पिछले 30-35 सालों से बड़े बेटे कल्याण बघेल के साथ रह रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सुखदेवी अपनी चारपाई पर लेटी हुई थी। करीब 9 बजे छोटे बेटे कालीचरण बघेल की पत्नी लीला बघेल ने सोने की मोहरें और जमीन बंटवारे को लेकर अपनी सास से विवाद किया और लाठी उठा लाई और सास पर हमला कर दिया।

इस दौरान कालीचरण अपनी मां के पास चारपाई पर बैठा रहा। मारपीट के बाद कालीचरण अपनी मां को भतीजे बृजेश के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

मारपीट का वीडियो वायरल

इस दौरान घर में किसी ने मारपीट का मोबाइल से वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है। नाती बृजेश पुत्र कल्याण बघेल की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण