पिता की डांट फटकार के बाद घर से भागी बेटी, नदी के पास मिली लाश, परिजनों पर हत्या का आरोप

IMG 3260 jpeg

कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में नदी किनारे से 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका के गले में फंदे का निशान मिला है। शव की पहचान के बाद परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि पिता के डांट फटकार के बाद युवती घर से भाग गई थी।

शनिवार को बागीचे में फंदे से झूलता हुआ डेड बॉडी मिला था। पुलिस ने बताया की परिजनों ने युवती की हत्या कर लाश को छिपाने की कोशिश की। लाश को नदी के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिवार वालों के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों पर हत्या में मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। मृतका की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी मुवल बिंद की 18 वर्षीय पुत्री हीरामणि कुमारी के रूप में हुई है.

मृतका के चाचा हवलदार बिंद ने बताया कि बच्ची के बदमाशी करने पर उसको डांट फटकार लगाया गया था। इसके बाद नाराज होकर घर से बाहर निकल गई। काफी खोजबीन की गयी लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया। फिर जब चरवाहे अपने पशु को चराने के लिए बगीचा की तरफ गए तो शव होने की जानकारी दी गई। फिर गांव वालों से जानकारी मिली तो हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंच हैं।

नुआंव थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की शुक्रवार से लापता थी। शनिवार को सूचना मिली की परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है। जब हम लोग घटनास्थल पर शनिवार को पहुंचे तो उसका शव नहीं मिला। काफी प्रयास किया गया जब कहीं पता नहीं चला तो आज चौकीदार को सूचना मिली कि एक लड़की की डेड बॉडी नदी के किनारे फेंका मिला है।

घटनास्थल पर पहुंचे तो उसी युवती की लाश थी। जिसके गले में फंदे का निशान पाया गया है। जिससे स्पष्ट साबित होता है की लड़की की हत्या परिजनों ने किया और कुछ लोगों की मदद से लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया। मृतका के परिजनों और सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Recent Posts