भागलपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली जिले की बेटियों को कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाने की सुविधा का आगाज गुरुवार से हो गया। मायागंज अस्पताल के पीएसएम ओपीडी में बनाए गये एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का टीका लगाने के लिए सेंटर बनाया गया है। सेंटर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया।
केंद्र पर पहला टीका राजकीय सुंदरवती बालिका मध्य विद्यालय बरारी की छात्रा खुशी को लगा। टीका लगाने के बाद डीएम ने पूछा कि तबीयत कैसी लग रही है, इस पर वह बोली कि ठीक लग रही है। इसके बाद राजकीय सुंदरवती बालिका मध्य विद्यालय बरारी की 28 अन्य छात्राओं (कुल 29 छात्रा) को एचपीवी का टीका लगाया गया। डीएम ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इसका लाभ हरेक बच्चियों को लेना चाहिए। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि एचपीवी का ये टीका न केवल बच्चेदानी व ग्रीवा कैंसर से बचाता है, बल्कि जेनाइटल वार्ट्स यानी से भी बचाने में ये टीका कारगर साबित होगा। अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि बच्चियों को जितनी जल्दी हो वैक्सीन लगवा लेना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण से बच्चियों को गर्भाशय के मुख के कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि 420 डोज एचपीवी वैक्सीन जिला के पास उपलब्ध है।