टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, BCCI सचिव जय शाह समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने सुसाइड किया। उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई। जॉनसन की उम्र 52 वर्ष थी। कर्नाटक के गेंदबाज जॉनसन दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग करते थे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज भी रहे। जॉनसन ने टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्टूबर 1996 को दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया था। खास बात यह है कि डेविड जॉनसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस्मत से मौका मिला था।
https://x.com/anilkumble1074/status/1803708212040057108
जवागल श्रीनाथ के चोटिल होने के बाद मिला डेब्यू का मौका
दरअसल, 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारत के स्टार गेंदबाज जवागल श्रीनाथ चोटिल हो गए थे। इसके बाद जॉनसन की किस्मत खुली और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। जॉनसन ने इस टेस्ट में कर्नाटक टीम के ही साथी वेंकटेश प्रसाद के साथ मिलकर बेहतरीन बॉलिंग की। उन्होंने दूसरी पारी में ओपनर माइकल स्लेटर को डक पर आउट किया।
https://x.com/JayShah/status/1803713691856392420
सिर्फ 2 मैच तक ही सीमित रहा इंटरनेशनल करियर
इसके बाद जॉनसन को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चुना गया। हालांकि कंसिस्टेंसी न होने के कारण उनका टेस्ट करियर सिर्फ 2 मैचों तक ही सीमित रहा। उन्होंने इस दौरान तीन विकेट लिए। जॉनसन ने फर्स्ट क्लास के 39 मैचों 125 विकेट चटकाए। वहीं लिस्ट ए के 33 मैचों में उनके नाम 41 विकेट रहे।
एक मैच में चटकाए 10 विकेट, शतक भी जड़ा
जॉनसन के नाम डोमेस्टिक क्रिकेट में कई कीर्तिमान दर्ज हैं। जॉनसन ने 1995-96 के रणजी ट्रॉफी के दौरान केरल के खिलाफ 152 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद शतक भी लगाया। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेला था। जॉनसन के दुनिया को अलविदा कहने से क्रिकेट जगत सन्न है।