भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल Dawood Malik की गोली मारकर हत्या, आतंकी मसूद अजहर का था करीबी

Dawood Malik

भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी दाऊद मलिक (Dawood Malik) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मौलाना मसूद अजहर का करीबी था।

शुक्रवार सुबह हुई घटना

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अज्ञात हमलवारों ने कबायली बुजुर्ग कहे जाने वाले Dawood Malik को उत्तरी वजीरिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह मिराली इलाके में हुई। मलिक को एक निजी क्लिनिक में नकाबपोश लोगों ने निशाना बनाया और हमले के बाद हमलावर भागने में सफल रहे।

लश्कर-ए-जब्बार का संस्थापक था Dawood Malik

मलिक लश्कर-ए-जब्बार का संस्थापक था। उसे भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अज़हर का करीबी सहयोगी भी कहा जाता है। पिछले कुछ हफ्तों में भारत में वांछित कई आतंकवादियों को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है।

पहले भी आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके है अज्ञात बंदूकधारी

11 अक्टूबर को, भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक और 2016 के पठानकोट आतंकी हमले के मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, एक अक्टूबर को, लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक भी पाकिस्तान में मारे गए। यह घटना लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक अन्य मौलवी मौलाना जियाउर्रहमान की हत्या से काफी मिलती-जुलती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts