डीडीसी ने बिहपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण मनरेगा भवन नवगछिया का किया उद्घाटन
भागलपुर 02 अप्रैल 2025, 02 अप्रैल 2025 को श्री प्रदीप कुमार (IAS), उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा प्रखंड बिहपुर अंतर्गत हरियो ग्राम पंचायत में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। यह भवन वर्तमान में लिंटर स्तर तक बन चुका है, तथा निर्माण कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय ने कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, प्रखंड बिहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झंडापुर पूरब, धर्मपुर रत्ती, बिहपुर जमालपुर में LAEO (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन) तथा ग्राम पंचायत लत्तीपुर दक्षिण में भवन निर्माण विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। उप विकास आयुक्त महोदय ने इन सभी स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त महोदय ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि पंचायत सरकार भवन समय पर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा भवन, नवगछिया का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया श्री ऋतुराज प्रताप सिंह तथा निदेशक, एन ई पी,भागलपुर श्री अमर कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।