Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बुनियादी सेवा केंद्र का किया निरीक्षण

ByKumar Aditya

सितम्बर 13, 2024
20240913 101629 jpg

डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और डीआरडीए के निदेशक दुर्गाशंकर ने गुरुवार को नाथनगर प्रखंड कार्यालय और बुनियादी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और जनसुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की।

अधिकारियों ने बुनियादी सेवा केंद्र के कार्यों की समीक्षा में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीडीसी ने दौरे के दौरान केंद्र में आने वाले नागरिकों को सभी उपलब्ध सेवाओं को देने का निर्देश दिया। अधिकारीद्वय ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य नाथनगर प्रखंड में नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से उपलब्ध कराना और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना था।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना है।