सतारा जिले के एक होटल में एक विदेशी नागरिक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में विदेशी नागरिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। वहीं पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
यूक्रेन का रहने वाला है मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक विदेशी नागरिक यूक्रेन का रहने वाला है। मृतक का नाम पोडवालेीन ओलेक्शी के रूप में बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन का रहने वाला पोडवालेनी ओलेक्शी किसी काम की वजह से सतारा मे आया हुआ था। वहीं अब उसके शव को जिला सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए पुणे भेजा जाएगा।