Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में खेत से युवक का शव बरामद, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

GridArt 20240310 153642554

राजधानी पटना में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आय दिन अपराधी लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. इसी कड़ी में फुलवारी शरीफ के रानीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है।

खेत में मिला युवक का शव: वहीं युवक की पहचान 45 वर्षीय सुकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसका शव ग्राम कुरकुरी से रानीपुर जाने वाले नहर के किनारे पगडंडी से मिला है. अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है. अपराधी का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पहुंच रही है।

गोली मारकर की गई हत्या: बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधी आए दिन हत्या, लूट और कई तरह की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष शफिर आलम ने कहा कि रानीपुर में एक युवक की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पहुंचकर जांच की जा रही है. घटना क्यों घटी है और युवक की हत्या किसने की है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

“नहर के किनारे पगडंडी से एक युवक का शव मिला है, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.”-शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ