बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के इंद्रपट्टी गांव के पास मुंजवानी में एक 35 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के इंद्रपट्टी गांव निवासी स्व इंद्र देव राम के 35 वर्षीय बेटा मदन राम के रूप में की गई।
11 साल पहले हुई शादी: मिली जानकरी के अनुसार, मदन राम का शादी कटेया थाना क्षेत्र के भिरनी चक जमुनाहा बाजार निवासी संतोषी देवी के साथ 11 वर्ष पूर्व हुआ था. शादी के बाद एक बेटी और एक बेटा ने जन्म लिया. बेटी की उम्र 8 साल और बेटा का उम्र 6 साल है।
पहली पत्नी से करता था मारपीट: मृतक के ससुर ने बताया कि मदन राम चार साल से उनकी बेटी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था, खाना पीना नहीं देता था, जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने उसे छोड़ दिया और अपने बेटी के साथ मायके आ गई. बेटे को भी लेने की कोशिश की गई लेकिन बेटा पिता के साथ ही रहना चाहता था, जिसके बाद उसे पिता के पास ही छोड़ दिया. कुछ दिन बाद अपनी बेटी की शादी दूसरे से कर दिया गया. इधर उसका पति ने भी एक साल पहले दूसरी शादी कर ली, जिससे एक बच्चा भी हुआ।
पैसे लेकर फरार हुई पत्नी: बताया जा रहा कि दो दिन पहले मदन राम ने एक जमीन बेचा था, जिसकी जानकारी उसकी दूसरी पत्नी को लग गई. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर मृतक की दूसरी पत्नी एक लाख रुपए लेकर शनिवार की सुबह फरार हो गई, जिसके बाद रविवार की देर शाम को मदन का शव उसके घर से दो किलोमीटर पर एक मुंजवानी में बरामद किया गया. वहीं, यह आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने पत्नी द्वारा दिए गए धोखा से आहत होकर जहर खा लिया है।
अचानक चक्कर खाकर गिर गया: उन्होंने बताया कि वह काम कर के घर लौट रहा था. इसी बीच चक्कर आया और गिर पड़ा, जिसे उसकी मौत हो गई. फिलहाल बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
“युवक का शव बरामद हुआ है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलाशा हो पाएगा. जानकारी मिली है कि उसकी दूसरी पत्नी एक लाख रुपये लेकर फरार हो गई है. उसकी खोजबीन की जा रही है.” – अभिषेक कुमार, कटेया थानाध्यक्ष, गोपालगंज